इंडिया न्यूज़, सागर:
Patwari Arrested for Taking Bribe in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के सागर (Baldevgarh tehsil in Sagar, Madhya Pradesh) में बलदेवगढ़ तहसील में तैनात पटवारी कन्हैया लाल(Patwari Kanhaiya Lal) को रिश्वत लेना मंहगा पड़ गया। क्योंकि लोकायुक्त मंजू सिंह (Lokayukta Manju Singh arrested Patwari red handed taking bribe)ने पटवारी को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। अब पटवारी पर विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी वहीं रिश्वत लेने के आरोप में अलग से कार्रवाई होगी। दरअसल पटवारी कन्हैया बलदेवगढ़ तहसील में तैनात है। जहां उसने इंतकाल दर्ज करने के लिए राहुल नाम के एक व्यक्ति ने 10 हजार रुपए देने की मांग की थी। जो आज दी गई और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
लोकायुक्त टीआई मंजू सिंह ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया और राहुल को 10 हजार रुपए थमा दिए। बता दें कि इन नोटों पर केमिकल लगा हुआ था। वहीं रेड टीम ने राहुल को एक उपकरण भी दिया था। जिसमें दोनों की बातें रिकॉर्ड होती गई। जब पटवारी ने 10 हजार रुपए रिश्वत देने की बात कही तो राहुल ने पैसे उसके हाथ पर रख दिए। जो पटवारी ने जेब में डाल लिए। उसी समय घात लगाकर बैठी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जेब से नोटों को निकाल लिए। उसके बाद पटवारी के हाथ धुलवाए गए जो लाल हो गए।
Read More: Love Jihad in Madhya Pardesh धर्म बदल कर मुस्लिम व्यक्ति ने किया हिंदु नाबालिग से दुराचार
लोकायुक्त के छापे के बाद बलदेवगढ़ तहसील में हड़कंप मचा गया। लोगों को यह नहीं समझ आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है। वहीं तहसील कर्मचारी भी इस दौरान चौकन्ने हो गए और कार्यालय में व्यवस्था बनाने में जुट गए। लेकिन लोकायुक्त की टीम आरोपी को कार में बिठा कर चलती बनी अब पुलिस आरोपी पटवारी से पूछताछ करने में जुट गई है।
Read More: Youth Kidnapped in Jabalpur युवक को छोड़ने के लिए मांगी 15 लाख की फिरौती, जंगल में मिला शव