India News (इंडिया न्यूज), Pathalgaon: जशपुर के पत्थलगांव में काँग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आज ईसाई आदिवासी महासभा के हजारों लोग पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर सड़को पर उतरे। पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर ईसाई आदिवासी महासभा ने प्रदेश सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा की 8 बार के विधायक रहे रामपुकार सिंह ने हर चुनाव में पत्थलगांव को जिला बनाने का वादा किया है। जिला नहीं बनने से यहां के आदिवासी परेशान हैं। हर बार पत्थलगांव की जनता को ठगा गया है। अब तक पत्थलगांव जिला नही बन पाया है।
पत्थलगांव क्षेत्र को जिला नहीं बनाने से नाराज ईसाई आदिवासी महासभा ने कहा कि अगर चुनाव से पहले पत्थलगांव को जिला नहीं बनाया गया तो ईसाई आदिवासी महासभा अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, जो उन्हें पत्थलगांव जिले की सौगात दिलाएगा। ईसाई आदिवासी महासभा के इस ऐलान के बाद काँग्रेस की मुश्किलें बढ़ी हैं, क्योंकि इस विधानसभा में लगभग 40 प्रतिशत मतदाता ईसाई समाज से हैं और अगर काँग्रेस के परंपरागत वोटर ईसाई समाज के लोग अपने समाज का प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं, तो काँग्रेस को बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
Also Read: