जगदलपुर: बता दें कि पतंजलि ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल पतंजलि योग शिविर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा एक ही शहर के विभिन्न जगहों पर योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस शिलिर में लगभग 10000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया है।
पतंजलि योग शिविर समिति के सदस्य अनिल लुंकड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हमने 15 दिन पहले ही गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन कर दिया था। जिसमें आतज जगदलपुर शहर के लगभग 53 जगहों पर इसका आयोजन किया गया है।ये योग शिविर पूरी तरह सफल रहा है।जिसमें शहर के 10000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने बताया की पतंजलि योग शिविर छत्तीसगढ़ द्वारा एक ही शहर में इतनी संख्या में लोगों द्वारा शिविर में सम्मिलित होना अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सभी मानव को के अनुरूप है और इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी संस्था द्वारा किया गया है। साथ ही साथ लोगों को योग से जुड़ने का संदेश दिया गया है।
ये भी पढ़े- फेसबुक के माध्यम बनी दोस्त, 24 लाख की ठगी कर फरार हुई युवती..जाने पूरा मामला