इंडिया न्यूज़ Durg News: दुर्ग के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस योजना के तहत (CHC) को स्वच्छ रखने का कार्यक्रम था। जिसके चलते केंद्र में जिले के करीब 32 अस्पतालों में से सबसे स्वस्थ पाया गया है। बता दें कि 88.9 नंबर्स के साथ दुर्ग जिले के अस्पताल ने सफाई के क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसके लिए केंद्र को 15 लाख की राशि के साथ भी सम्मानित किया गया है।
दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने कहा की पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए राज्य स्तर का यह अवार्ड जीत लिया है। यह अवार्ड सभी यूसीएचसी, सीएचसी, सिविल हॉस्पिटल में स्वस्थ आने पर दुर्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दिया गया है।
जानाकरी के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिला अस्पतालों, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल अस्पतालों,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 4 उप स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने 70 फीसदी से भी ज्यादा नंबर्स लिए है।
अगर कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना की बात की जाए तो यह योजना साफ सफाई की व्यवस्था को सही रखने के लिए चलाई गई है। इसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों एवं प्राथमिक केन्द्रो में स्वछता की जांच की जाती है। बता दें की कुल 18 मानकों पर स्वछता की जांच की जाती है। जांच के बाद अवार्ड और पैसो से सम्मानित किया जाता है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि सभी अस्पतालों और सामुदायिक केन्द्रो में अलग-अलग स्वस्थ्य विभाग की टीमें जाकर जांच करती है इस जांच में मुख्यता वहां की व्यवस्था, ईको फ्रेंडली वातावरण, कार्यों का रिकार्ड संधारण,मरीजों की सुविधाए, जैव अपशिष्ट का प्रबंधन अदि सुविधाओं की जांच की जाती है। जिसके चलते अब राज्य स्तर में दुर्ग के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प अवार्ड के लिए चुनकर सम्मानित किया गया है। सभी के आंकलन के लिए करीब 200 बिंदु रखे गए थे जिसके आधार पर स्वस्थ्य केंद्र के अनुसार अंक दिए गए है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मिले स्वाइन फ्लू के 11 मरीज, जिनमें से 4 रायपुर के ही