India News CG (इंडिया न्यूज़),Pandit Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा सुनाई जा रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को शिव महापुराण की कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को विवाह को लेकर एक खास सलाह दी। उन्होंने लड़कियों को सलाह दी कि वे लव मैरिज न करें क्योंकि वे ऐसे लड़कों के साथ 100 साल तक जीवन नहीं जी सकतीं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को लव मैरिज न करने की सलाह देते हुए कहा कि लड़कियों को लव मैरिज के झांसे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बेटियां स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन जाएंगी, वहां आपको 100 तरह के लड़के मिलेंगे। आप इन 100 लड़कों के साथ अपने 100 साल नहीं बिता सकतीं। अगर आपके पिता-माता आपके लिए जीवनसाथी ढूंढ़ लेंगे तो आप उनके साथ अपने 100 साल तक जीवन जी सकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों को हमेशा अरेंज मैरिज ही करनी चाहिए। क्योंकि लव मैरिज की कोई गारंटी नहीं होती।
इसके साथ ही कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सनातनियों को अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि सनातनियों को कम से कम 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। इनमें से दो अपने लिए और दो राष्ट्र के लिए होने चाहिए। जब इस बारे में कानून आएगा तो देखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में धर्म के इस्तेमाल की भी बात की। उन्होंने कहा कि धर्म में राजनीति और धर्म में राजनीति सदियों से चली आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो युवाओं को रोजगार दे और धर्म को आगे बढ़ाने का काम करे, उसे ही सत्ता के सिंहासन पर बैठना चाहिए।
Also Read: