India News (इंडिया न्यूज़), Paddy Politics In Chhattisgarh, रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धान को लेकर सियासत तेज हो गई है। भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर का एक बयान सामने आया है। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव ने उन्हें चुनौती दे डाली। केंद्र पर लगाए गए आरोपों पर साव ने कहा कि मोहम्मद अकबर की बातें बेबुनियाद हैं। वो आरोप लगा रहे हैं। तो उन्हें आंकड़े सार्वजनिक करना चाहिए।
बीजेपी अध्यक्ष ने दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान निराधार और निराधार है। उन्होंने सरकार के दोहरे मापदंड को सामने ला दिया है। वह जनता के सामने कुछ और सभा में कुछ और बोलते हैं। राज्य सरकार केंद्र सरकार की एक एजेंसी के रूप में काम करती है। केंद्र से मिली राशि के आंकड़े सार्वजनिक करें।
स्थानीय मुद्दों पर पर क्या बोले
प्रदेश में स्थानीय मुद्दों को लेकर अरुण साव का कहना है कि बीजेपी ही एक पार्टी है. जो जनता के बीच काम करता है। भविष्य में भी हम विभिन्न मुद्दों पर जनता के बीच काम करेंगे। पार्टी में हर काम के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी देना हमारी नीति है।
धर्मांतरण पर साव का बयान
धर्मांतरण को लेकर साव ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में पूरे छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है. धर्म परिवर्तन को एसपी और कमिश्नर ने स्वीकार कर लिया है। धर्मांतरण को लेकर आदिवासी व अन्य समाजों में रोष व्याप्त है। इससे पता चलता है कि राज्य सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा है।