इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। जिसके चलते 3 मेरिट सूची जारी कर दी जा चुकी है। इसके उपरांत भी प्रदेश के कालेजों की सीटें खाली है। (College Admission in Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 6 विश्व विद्यालय में कुल 1.70 लाख सीटें है, जिनमें से अभी भी करीब 93 हज़ार से भी ज्यादा सीटें खाली ही पड़ी है। (Not Filled Seats) जबकि सिर्फ 76 हज़ार विद्यार्थियों ने ही एडमिशन लिए है। जिसके चलते एक बार फिर से एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गई है।
(Not Filled Seats) जानकारी के मुताबिक पहले प्राचार्य ने 10 सितंबर तक कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दी थी। लेकिन अब 20 सितंबर तक कुलपति ने कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दें दी है। बता दें की अब तक की एडमिस्शन प्रक्रिया से पिछली बार करीब 43 हज़ार ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। जिसके चलते करीब 50 हज़ार सीटें खाली रह गई थी। पिछले साल भी 30 सितंबर तक एडमिशन की डेट बधाई गई थी।
बता दें की एक तरफ तो विद्यार्थी सीयूईटी में एडमिशन के लिए पेपर का इंतज़ार कर रहे है। जबकि दूसरी तरफ नीट का परिणाम भी घोषित नहीं हुआ। विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कहा कि कॉलेज में अच्छी पढाई नहीं हो रही। (College Admission in Chhattisgarh) जबकि समान्य ग्रेजुएशन के कोर्स के लिए भी 20-40 हज़ार रुपये फीस ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सीयूईटी(CUIT EXAM)की परीक्षा से अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है अगर नहीं भी मिला तो कोचिंग लेकर विद्यार्थी पढ़ लेगें।
जानकारी के मुताबिक हर वर्ष इस परीक्षा करीब 2 लाख से भी ज्यादा आवेदन आते है। एक अनुमान के अनुसार इसमें एक सीट के लिए 6 से 7 छात्र आवेदन करते है। हालांकि अभी छात्र इस परीक्षा के इंतज़ार में है लकिन इस परीक्षा की तरीख एनटीए ने दूसरी बार आगे बढ़ा दी गई है। जिसके चलते 24 से 28 अगस्त को इसकी परीक्षा होगी। जिसके लिए नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बता दें कि नया एडमिट कार्ड पर स्थान और समय के साथ जारी होगा। जिसके चलते छात्र दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं ले रहे। बता दें की 7 कॉलेज में करीब 500 से भी ज्यादा सीटें उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाई है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube