इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ | OnePlus 10T : भारत में लोग OnePlus 10T बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ताजा जानकारी के अनुसार OnePlus 10T का इंतजार अब खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को ई कॉमर्स साइट अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपल्बध हो जाएगा। यह मोबाईल अमेजन पर लिस्टेड हो चुका है। वनप्लस 10टी आने वाली 3 अगस्त को प्री-आर्डर के लिए तैयार है। लाँच से पहले इस फोन की प्री-आर्डर डिटेल भी आ गई है।
अमेजन पर लिस्टड होने के बाद भी इस मोबाइल की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है। जानकारी के अनुसार इस डिवाइस की 128 जीबी स्टोरेज के साथ लगभग 49,999 रूपये हो सकती है। यह मोबाइल कई स्टोरेज समता के साथ उपल्बध हो सकता है।
फिलहाल इस मोबाइल के प्री-आर्डर पर काई आफॅर अभी सामने नही आए है। लेकिन संभावना है कि इस पर कुछ बैंक कार्ड पर ऑफर मिल सकते है। आपको बता दें 3 अगस्त को कंपनी आधिकारिक तौर पर भारत में इसकी वास्तविक कीमतों और सेल डिटेल्स की जानकारी का खुलासा करेंगी।
बताया जा रहा है की वनप्लस 10टी एडवांस फीर्चस के साथ लैस हो सकता है। जानकारी के अनुसार यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+जेनरेशन का प्रोसेसर मिल सकता है। इस मोबाइल मे अलग-अलग स्टोरेज समता में उपल्बध हो सकता है । इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हो सकता है।
सेल्फी पसंद लोगो के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल हो सकता है। वनप्लस 10T स्मार्टफोन मेंं हाई कवाल्टी आवाज़ के लिए स्टीरीयो स्पीकर मौजूद है। बैटरी बैकॅअप के लिए 4800mAh की बैटरी 150w चार्जर के साथ मिल सकती है। बताया जा रहा है कि OnePlus के आगामी आने वाले फोन में 6.7 इंच की हाई रेसुलेशन ऐमोलेड डिस्पले होगी ।
Read More : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 627 नए मामले, रायपुर में मिले सबसे ज्यादा केस
यह भी पढ़ें : Ambikapur News: गोबर खरीदी में जिले ने 20 पायदान की लगाई छलांग