बेमेतरा जिला के बीरनपुर गांव में बीते शनिवार को दो बच्चो की मामूली लड़ाई एक खूनी संघर्ष में तबदील हो गया। जिसके बाद उनके परिजनों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार तक चलाया गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बता दें की लड़ाई इतनी तूल पकड़ ली थी कि मामले को शांत कराने पहुंचे पुलिस निरीक्षक बीआर ठाकुर भी घायल हो गए थें। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस झड़प में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसमें निजामुद्दीन, शीद खान, मुख्तार,अकबर खान,अब्दुल खान, नवाब खान,अयूब खान,शफीक,बशीर खान,जलील खान और जनाब खान का नाम शामिल है। बता दें घटना इतना बढ़ गया था कि दंगइयों ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद गांव में लगभग एक हजार पुलिसों की तैनाती की गयी है।
इस दंगे में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू का कल पीएम कराया गया। जिसके बाद आज पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार के सारी प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही। मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी के नेता गण भी मौजूद रहें। इस घटना के गंभीरता को देखते हुए गांव में बाहरी आदमी के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ये भी फढ़े- सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 16 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण