इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: 15 अगस्त को रतनपुर के खूंटाघाट डैम का पानी भरने से पूरा लबालब हो गया। बिलासपुर में 15 अगस्त के अमृत महोत्सव पर सुरक्षा के इंतज़ाम न होने के कारण लोग वेस्टवियर में बने रेलिंग पर भी चढ़ गए। जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस ने भीड़ को वहां से भगाया। जिसके चलते लाठियां भी बरसाई गई, हालांकि पुलिस का कहना है कि हलके बल का प्रयोग लोगों को वहां से हटाने के लिए किया गया था।
बता दें कि बारिश के चलते बांध में काफी पानी भर गया था। जिसे देखने के लिए 15 अगस्त को लोगों की भीड़ उमड़ गई। वेस्ट-वीयर से भी पानी बाहर की और निकलने लगा। जिसके चलते डैम पूरा ओवरफ्लो हो गया था। कड़ी सुरक्षा न होने के कारण लोग वेस्ट वियर में बने रेलिंग पर भी पहुंच गए थे।
सिंचाई विभाग के अनुसार लोगों को रोकने की भी कोशिश की गई, लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी जिसके चलते पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। सुचना मिलते ही पुलिस डैम पर पहुंच गई और वहां इकठी हुई भीड़ को हटाने के लिए लाठियों का प्रयोग किया। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए कुछ शरारती तत्वों को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया गया था।
यह बांध 1930 में बना था। बता दें कि यह बांध बिलासपुर का सबसे बड़ा बांध है। पिछले कुछ समय से बारिश कम होने के कारण इसमें केवल 20 फीसदी ही पानी था। लेकिन एक सप्ताह पहले हुई बारिश से बांध पानी से पूरा भर गया। 15 जुलाई को ही बांध 75 प्रतिशत तक भर गया था। बता दें कि बांध में एक महीने में ही 24 प्रतिशत से भी ज्यादा बानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में बांध में 100 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। इस बढ़ की पानी की क्षमता 192.32 मिलियन घन मीटर की है। जिसके चलते बांध पानी से ऊपर तक भर गया है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube