India News(इंडिया न्यूज़ ) OdishaTrain Accident, रायपुर: कल ओडिशा के बालासोर जिले में हुए खौफनाक रेल हादसा हुआ था। जिल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के बाद 280 लोगों के मरने और 900 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
शुक्रवार को देर रात हुए इस हादसे की खबर पर भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा, कि ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार दुखद है। दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा को ईश्वर शांति दे। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। ईश्वर सबके परिजनों को हिम्मत दे।
घटनास्थल पर राहत और बचाव के काम में 12 सौ कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य यूनिटस काम कर रही हैं। साथ ही शवों को ट्रैक्टर समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: CG Politics: कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी ने बजाया चुनावी बिगुल, सीएम बघेल सहित अन्य नेता रहे मौजूद