India News CG(इंडिया न्यूज़), NSPCL Colony Theft: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई इलाके में स्थित NSPCL कॉलोनी में एक अनोखी और हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना में चोरों ने लगभग 40 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया, जबकि कॉलोनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस कॉलोनी के मुख्य गेट पर 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं और पूरी कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। फिर भी, चोरों ने एक रात में ही दो सूने घरों को निशाना बनाया और करीब 40 लाख रुपये की चोरी कर ली। अधिकारियों के मुताबिक, गार्ड को भी इसकी भनक तक नहीं लगी और न ही यह पता चल पाया कि चोर कैसे कॉलोनी में घुसे और वारदात को अंजाम देकर निकल गए।
NSPCL के अधिकारी मयुरेश मोनल का घर भी चोरों के निशाने पर आया। मोनल ने बताया कि जब वे अपने परिवार के साथ हैदराबाद से लौटे तो पाया कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली हुई थीं। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके घर से 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी और 25 हजार नकद सहित करीब 24 लाख रुपये की चोरी कर ली।
भिलाई नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं और वे जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।
इस घटना से साफ होता है कि चोर कितने निडर और बेशर्म हो गए हैं, जो हाई सिक्योरिटी वाले इलाकों में भी चोरी को अंजाम देने से नहीं हिचकिचाते। सुरक्षा के उपायों को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं से निपटा जा सके।
Also Read: