इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: बिशेसरा (पंडरिया) में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल शुगर मील (Sardar Vallabhbhai Patel Sugar Meal) में किसानों ने करीब 8 महीने पहले गन्ना बेचा था। जिसके पैसे अब तक किसानों को नहीं मिल पाए है। अभी तक करीब 5 हज़ार किसानों के 25 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके चलते किसानों ने 24 अगस्त को कवर्धा स्थित पंडरिया विधायक के निवास स्थान को घेरा है। बता दें कि इस विरोध के चलते किसान विधायक को भेंट करने के लिए अपने साथ साड़ी लेकर आए थे।
(furious farmers) जैसे की पहले बताया गया है कि किसान विधायक को भेंट करने के लिए अपने साथ साड़ी लेकर गए थे। लेकिन विधायक पंडरिया जब किसानों के सामने नहीं आया तो किसानों ने SDM को साड़ी देकर विधायक तक पहुंचने को कहा लेकिन SDM ने ऐसा नहीं किया।
हालांकि अब किसानों ने डाक के मध्य से साड़ी विधायक पंडरिया को भेजी है। (Sugarcane sold 8 months ago) यह विरोध बिशेसरा की शुगर मील से भुगतान न होने के चलते किया जा रहा है। इस मील में करीब 5 हज़ार किसानों के पैसे रुके हुए है। कांग्रेस के रवि चंद्रवंशी ने कहा कि अब तीज का त्यौहार भी पास ही आ गया है। ऐसे में लोगों की जेब अभी खाली है।
(Sugarcane sold 8 months ago) शक़्कर कारखाने से भुगतान न होने पर ही कवर्धा स्थित पंडरिया विधायक के निवास को घेरा गया था। हालांकि पुलिस ने किसानों को रोकने के कई प्रयास किये, (furious farmers) लेकिन गुस्सा आए किसान बेरिकेड पर चढ़ गए। हालांकि बाद में किसानों को वही रोक लिया गया। जिसके चलते किसान वही धरना लगाकर बैठ गए। हालांकि इसके उपरांत SDM ने 20 दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिलवाया है। जिसके चलते किसानों ने ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। मील के MD सतीश कुमार पटले ने बताया की चीनी बिकने के लिए टेंडर लग गया है। जिसके चलते जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।
(Sardar Vallabhbhai Patel Sugar Meal)इस बार मील ने करीब 7200 से भी ज्यादा किसानों से करीब 81 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा है। यह गन्ना लगभग 2.95 लाख टन 275 रुपये के हिसाब से खरीदा गया था। जिसके चलते करीब 56 करोड़ रुपये का तो भुगतान हो चूका था लेकिन 25 करोड़ का भुगतान अभी बाकि था। बता दें कि अभी भी कारखाने में करीब 1.75 लाख किवंटल चीनी उपलब्ध है।