India News (इंडिया न्यूज़), NITI Aayog Pithora: नीति आयोग आगामी कुछ दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के पिथौरा जिले के दौरे पर रवाना है। इस दौरे में एडिशनल मिशन डायरेक्टर अविनाश चंपावत, डॉ. सुधा गोयल, डॉ. मायरा प्रियदर्शनी और रिधि जैन शामिल है। सभी सदस्य ग्राम पंचायत सपोस में चिंतन शिविर में शामिल होकर ग्राम विकास के लिए चर्चा किए।
बता दें कि, टीम ने ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों से चर्चा किये। इसके साथ गांव हो रहे विकास कार्यों का मुआयना किया। गांव का पूर्ण रुप से विकास करने के लिए रणनीति बनाकर लक्ष्य को हासिल करने के लिए चर्चा किया। आकांक्षी विकासखंड डेवलपमेंट स्ट्रेटजी निर्माण के तहत अधिकारियों गांव का विस्तृत समीक्षा किये। इस दौरान कलेक्टर प्रभात मलिक जिला पंचायत सीईओ एस आलोक एवं अन्य संबंधित जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय टीम ने सपोस गांव का पूरा मुआयना किया। मुआयना करने के दौरान कुछ महिलाओं द्वारा बनाये गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। जिसमें इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति, दूध के उत्पाद, साड़ी, मिठाई शामिल है। अधिकारियों ने महिलाओं द्वारा किये इस कार्य का उनके सराहना भी किया ।
महिला सदस्यों से बातचीत कर आय व बाजार की जानकारी भी ली। एडीशनल मिशन डायरेक्टर चंपावत ने सपोस चिंतन शिविर में कहा कि यहां आकर ग्रीन विलेज को देखा। यहां की साफ सफाई, ग्रामीण व्यवस्था और अनुशासन अन्य गाँव के लिए बहुत अच्छा है।
चर्चा में शामिल ग्रामीणों ने कहा, पिछले 35 साल से यहां वनों की सुरक्षा कर रहे हैं। हर दिन सुबह 7.40 बजे राष्ट्र गान होता है। गांव में नशा मुक्ति का पालन किया जा रहा है। यहां प्रत्येक घरों को हरे रंग से पुताई किया गया है।
Also Read: