इंडिया न्यूज़, Durg News (Corona Update): दुर्ग जिले में 7 सितंबर को ही करीब 22 नए केस मिले है, (New corona cases in Durg) जबकि पहले कोरोना से संकर्मित मरीजों में से 13 मरीज ठीक भी हुए है। जिसके चलते अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। अगर पुरे कोरोना काल की बात करें तो अब तक करीब 119407 कोरोना पोसिटिव मरीज मिल चुके है। जबकि इनमें से 117383 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि लगभग 1900 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले में करीब 101500 मरीज तो ऐसे है जो घर पर ही ठीक हो गए है। जबकि 15000 से भी ज्यादा मरीजों को अलग -अलग हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है। इसी के चलते जिले में अभी कोरोना संक्रमण की दर घटी है। जिसके चलते जिले में 100 से ज्यादा मरीज फ़िलहाल संक्रमण की चपेट में है। हालांकि अभी जांच केंद्र कम कर दिए है जबकि नागरिक हस्पताल में अभी जांच जारी है।
(Corona update Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि प्रदेश में कोरोना मामलों में लगातार उतराव-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे जो करीब 25 हजार थे।
(Corona Update) मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : NEET में छत्तीसगढ़ के टॉपर बने ओमप्रभु साहू, देश में 44वीं रैंक, घर में चोरी
यह भी पढ़ें : दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप, नौकरी का सुनहरी मौका, 10 हज़ार से 1.5 लाख तक वेतन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube