India News (इंडिया न्यूज़), Netta D Souza: महासमुंद जिले के चार विधानसभाओ के दावादारो से वन टू वन करने के लिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य नेट्टा डिसूजा आज महासमुंद के सर्किट हाउस पहुंची । जहां चारो विधानसभाओ के 150 दावेदारो से वन टू वन कर रही है ।
आप को बता दें कि महासमुंद जिले के सरायपाली , बसना , खल्लारी , महासमुंद विधानसभा के लिए 150 कांग्रेसियो ने दावेदारी की है । जिसमे महासमुंद से 39 , खल्लारी से 50 , बसना से 16 एवं सरायपाली 45 लोगो ने दावेदारी की है । सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भेजे गये तीन- तीन पैनल के नाम से कांग्रेसियो मे नाराजगी है और कुछ कांग्रेसियो ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से शिकायत भी की है ।
नेट्टा डिसूजा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस एक बडी पार्टी है और हम सब लोग उसी परिवार के सदस्य है । दूसरे पार्टियो मे उच्च नेता प्रत्याशी के नामो की घोषणा करता है ,पर कांग्रेस मे सभी को दावेदारी करने का अधिकार है ,पर पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके लिए सभी मिलकर काम करेगे । गौरतलब है कि पार्टी कार्यकर्ताओ मे नाराजगी देखते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से मुलाकात करने की बात पर कहा कि हम कांग्रेसियो से मिलने आये है मीडिया से नही ।
Also Read: