India News CG (इंडिया न्यूज़), Naxals Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में दो वरिष्ठ माओवादी कमांडरों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एक महिला कमांडर भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में पोलमपल्ली स्थानीय दस्ते की कमांडर सोढ़ी मंजुला और कोंटा क्षेत्र समिति के सदस्य एवं ‘एर्राबोर नागरिक संगठन कमांडर’ सोढ़ी गजेंद्र शामिल हैं। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और ये पिछले 15-20 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय थे।
आत्मसमर्पण के कारणों का खुलासा करते हुए दोनों ने कहा कि वे वरिष्ठ नक्सली लीडर्स द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से व्यथित थे। साथ ही, माओवादी विचारधारा की निरर्थकता और जंगल में रहने की कठिनाइयों से भी वे तंग आ चुके थे।
पुलिस के अनुसार, ये दोनों माओवादी सुकमा में कई घातक हमलों में शामिल रहे हैं। अब सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत इनका पुनर्वास किया जाएगा।
यह घटना छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की नीतियों की सफलता को दर्शाती है। इससे अन्य माओवादियों के भी मुख्यधारा में लौटने की उम्मीद बढ़ी है।
Also Read: