इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : Naxalites Threaten to Kill Former Sarpanch of Kanker District : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुर सरपंच को जान से मारने का मामला सामने आया है। नकस्लियों ने पूर्व सरपंच पर आरोप लगाए है की पुलिस की मुखबिरी करता है। नक्सलियों ने सरपंच क खिलाफ बैनर पोस्टर चस्पा कर विरोध किया। उन्होंने कहा की पुर सरपंच को जन अदालत में सजा दी जाएगी। पुलिस को मामले की सूचना मिली और मौके पर बैनर-पोस्टर को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके के बड़े तेवड़ा गांव रहने वाले पूर्व सरपंच लखमू राम सर्फे को जान से मारने की धमकी मिली है। माओवादियों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच के खिलाफ बैनर लगाया और विरोध जताया। उन्होंने कहा की पूर्व सरपंच मजदूरों का पैसा गबन करने, नौकरी लगाने के नाम ठगी करता है। गांव के ठेकेदारों से पैसे ठगी करने का आरोप लगाया है।
नक्सलियों ने सरपंच के खिलाफ गांव में बैनर-पोस्टर चस्पा कर और पर्चे फेंक कर जन आंदोलन लगाने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को इस मामले की सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर बैनर पोस्टर को बरामद किया। इस खरब को सुनकर पूर्व सरपंच के घर में डर का माहौल है।
यह भी पढ़े : नक्सल प्रभावित इलाके से KBC में पहुंचे कैलाश कुमार,6 सालों से था इस पल का इंतजार
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कॉलेज में 200 से अधिक गेस्ट टीचर, प्रति पीरियड 1000 रुपए