India News CG ( इंडिया न्यूज), Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को कुल छह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान सुकमा में दो इनामी माओवादियों समेत पांच नक्सलियों ने हथियार डाल दिए, जबकि दंतेवाड़ा में भी एक इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुकमा जिले में पांच नक्सलियों – करटम सुक्का (41), सोयम बदरा (40), दिरदो केशा (28), मुचाकी मासा (55) और मड़कम हड़मा (38) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि नक्सली करटम सुक्का के सिर पर दो लाख रुपये और सोयम बदरा के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नियाद नेलनार (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर और बाहरी नक्सलियों से परेशान होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस बीच, दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल के अधिकारियों के सामने 8 लाख रुपये के इनामी माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाला माओवादी इरपानार और कड़ियामाता इलाकों में बड़ी घटनाओं में शामिल था।
ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल में बड़ा हादसा, मची अफरा तफरी
आत्मसमर्पण करने वाला माओवादी चाटू डोडी पामेड़ एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य और दंडकारण्य सब जोनल कमेटी में संचार टीम के सदस्य के रूप में काम कर चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन और नक्सल पुनर्वास नीति में विश्वास रखते हुए, विकास और सुरक्षा की भावना से प्रभावित होकर इस इनामी नक्सली ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लोन वर्राटू (घर वापस आओ) अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh : CM साय से शिकायत के बाद मिला कर्मचारियों को वेतन, लंबे समय से रूका था