इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा-नारायणपुर पर सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों को पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय की है जब सभी मजदूर अपना काम ख़त्म करके स्पोने की तैयारी में थे। सभी मजदूर आराम कर रहे थे ,कुछ समय बाद सभी मजदूरों के ऊपर नक्सलियों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। नक्सलियों ने मजदूरों के साथ साथ सड़क निर्माण में लगे ट्रेक्टर को आग लगा के भाग गए। नक्सलियों ने मजदूरों के सभी मोबाइल पर पैसे लूट कर ले गए। और धमकी दी है यदि तुमने सड़क पर काम लगया तो तुम जान से मर देंगे। 20 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला किया था।
जानकारी के अनुसार घटना रात के समय की है। सभी मजदूर काम से लौट के आराम फर्मा रहे थे। मजदूरों सड़क बनाने का काम करते है। जिन्होंने दंतेवाड़ा जिले को नारायणपुर से जोड़ने के लिए बारसूर से पल्ली तक सड़क निर्माण कर रहे है। इस काम को करने के लिए बहुत से आस आपस के मजदूर लगे हुए है। सभी मजदूर पास के चिकपाल गांव में रहते हैं। जानकरी देते हुए मजदूर ने बताया की रात के समय 20 से ज्यादा नक्सलियों ने एक एक मजदूर को उठाया और उसे बड़ी ब्रह्मी से पिटा है।
नक्सलियों ने डेरे पर हमला करके सभी मजदूरों को पिटा और उनके 4 मोबाइल फोन और लगभग 8 हजार रुपए भी छीन कर भाग गए। सड़क निर्माण के लिए खड़ा ट्रैक्टर में भी आग लगा कर जला दिया। नक्सलियों ने गांव वालो को धमकी दी है की यदि फिर तुम काम लगाओगे तो तुमको जान से मर देंगे। मजदूरों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी में आज से 28 जुलाई से माओवादियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है। जिसे नक्सली 3 जुलाई तक मनाते है। नक्सली ने वारदात को अंजाम देने के बाद मजदूरों के पास भारी संख्या में अपनी शहीदी के पर्चे फेंके है। अबकी बार नक्सली जोर-शोर से शहीदी सप्ताह मानने की बात कही है। सेना के जवानो ने मिली जानकारी में घटना स्थल से नक्सलियों के पर्चे बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने अधिक सेना के जवान तैनात किये है।
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जारी,जानिए कैसे करे डाउनलोड