India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज) Naxalite in bijapur: बीजापुर में पुलिस ने एक-एक लाख के इनामी दो नक्सलियों समेत सात को घेरकर गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री, टंगिया नक्सली प्रचार सामग्री, पर्चे और बैनर बरामद किए गए।
पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आईईडी लगाने और आगजनी करने वाले एक-एक लाख के इनामी दो नक्सलियों समेत सात को घेरकर गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री, टंगिया नक्सली प्रचार सामग्री, पर्चे और बैनर बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नक्सली तेंदू पत्ता और लेवी वसूलने के लिए अलग-अलग जगहों पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं। सूचना के आधार पर भैरमगढ़ थाने से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी केशकुतुल, तुरेनार के लिए रवाना हुई।
संयुक्त दल ने घेरकर जनताना सरकार अध्यक्ष, आरपीसी केशकुतुल, रामधर वेको (24), निवासी केशमुंडी, जिस पर 1 लाख रुपए का इनाम था, जनताना सरकार अध्यक्ष, आरपीसी केशकुतुल, फुलाड़ी सोमलू उरसा (35), निवासी तुरेनार, जिस पर 1 लाख रुपए का इनाम था, आरपीसी केशकुतुल के डीकेएमएस सदस्य सुखराम कोवासी (30), निवासी सुरखरा, आरपीसी केशकुतुल के मिलिशिया सदस्य साई वेको (31), निवासी सुरखरा केशकुतुल, आरपीसी केशकुतुल के मिलिशिया सदस्य लाल सिंह कवासी (25), निवासी सुरखरा केशकुतुल, आरपीसी कोतरापाल के मिलिशिया सदस्य रानू लेकाम (25), निवासी स्कूलपारा कोतरापाल, थाना जांगला और आरपीसी केशकुतुल के मिलिशिया सदस्य सन्ना उरसा (34), निवासी केशकुतुल, थाना भैरमगढ़, जब वे केशमुंडीपारा केशकुतुल, सुरखरा केशकुतुल और तुरेनार से भाग रहे थे, सभी को पकड़ा गया।
Also Read: CG Deputy CM Vijay Sharma: बस्तर को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कही ये बात