Naxali Incident: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने कोहराम मचा रखा है। उनकी हिंसक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। जिसके चलते उन्होंने इस बार नारायणपुर में पेड़ गिराकर ओरछा जाने का रास्ता बंद कर दिया है।
साथ ही उन्होंने रायनार व बटुम्पारा के समीप पेड़ काटकर सड़क पर डाल दिए। घटना ओरछा थाने क्षेत्र की है।
पेड़ काटकर सड़क मार्ग बंद करने के बाद नक्सलियो ने भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाया। साथ ही आवाजाही पूरी तरह से बंद होने के चलते ओरछा जा रही यात्री बस वापस लौट गई। नक्सलियों की इस हरकत के चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल पसरा हुआ है।
दरअसल, इससे पहले भी नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग पर माओवादियों ने पत्थर डाल और पेड़ काट कर मार्ग बंद कर दिया था। साथ ही उन्होंने भी बैनर और पोस्टर लगाए थे। साोथ ही उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जनआंदोलन तेज करने की भी धमकी भी दी थी।
ये भी पढ़े- इंस्टाग्राम रिल्स बनाते वक्त कॉलेज स्टूडेंट छत से गिरा, मौत!