India News CG ( इंडिया न्यूज ) Naxal encounter: राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाते हुए अबतक 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आए दिन बड़ी सख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं। वहीं आठ दिन पहले भी कांकेर जिले में 10 नक्सलिययों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। इसी बीच अब एक बार फिर जवानों ने बीजापुर में कई एक दर्जन नक्सलियों को मार गिराया है।
जानकारी के अनुसार सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर से कोबरा, DRG, STF और सीआरपीएफ के लगभग 1200 जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुरक्षाबलों की टीम को खबर मिली थी कि बीजापुर के जंगल में बड़े नक्सल लिडर्स मौजूद हैं। जिसके तहत एंटी नक्स ऑपरेशन को शुरू किया गया है।
बता दें कि जवानों की तरफ से ये एनकाउंटर सुबह 6 बजे से अभी तक चल रहा है। बस्तर DIG,IG के साथ जिले के एसपी इस एनकाउंटर पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं पुलिस की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके के जंगलों में जवानों और नक्सलियों को बीच मुठभेड़ चल रही है।
Also Read: CG News: छत्तीसगढ़ के जागेश्वर यादव हुए पद्मश्री से सम्मानित, CM ने दी बधाई