India News CG (इंडिया न्यूज), National Highways: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज आधिकारिक दौरे पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात में राज्य के विभिन्न सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में सीधी कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क परिवहन की सुविधा को और भी सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही उन्होंने रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर-उत्तरप्रदेश सीमा तक कुल 282 किमी तक के मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। इस मार्ग का मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रदेश के चार जिलों से होकर गुजरता है और धार्मिक नगरी अयोध्या से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।
उन्होंने कवर्धा-राजनांदगांव-भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर-गीदम-दंतेवाड़ा-सुकमा मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। इस मार्ग का निर्माण होने से बस्तर का नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुख्य मार्ग से जुड़ेगा और नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी।
उन्होंने रायपुर शहर से तीन राष्ट्रीयराजमार्ग गुजरते हैं, जिसमें एनएच 130बी से 53 को जोड़ने वाले मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। उन्होंने इस मार्ग के घोषणा होने से रायपुर शहर के रिंग रोड को पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल होने की आशा जताई।