होम / बस्तर में बाढ़ से जलमग्न नेशनल हाईवे, 53 मवेशी पानी में बहे

बस्तर में बाढ़ से जलमग्न नेशनल हाईवे, 53 मवेशी पानी में बहे

• LAST UPDATED : September 11, 2022

इंडिया न्यूज़, Bastar News: बस्तर के बीजापुर जिले में पिछले कुछ समय से लगातार वर्षा हो रही है। इसे एक बार फिर जिले में बाढ़ के हालत बन गए है। बीजापुर-भोपालपटनम नेशनल हाईवे ( National Highway submerged) के ऊपर से भी पानी निकल रहा है। इसके अलावा आस- पास के सभी गावों में चारों और पानी ही पानी हुआ पड़ा है।

यहां तक की CRPF के कैंप में भी पानी घुस गया है। जिसके चलते कुछ जरूरी समान को सुरक्षित स्थान पर लेजाया जा रहा है। ( 53 cattle washed away in water) करीब 50 से भी ज्यादा मवेशियों के बहने की भी खबर आ रही है। (More than 50 cattle shed) जिसके चलते रहत दल अलर्ट पर है। हालांकि बस्तर संभाग के कई जिलों में तो रेड अलर्ट (red alert issued) भी जारी कर दिया गया है।

जानें अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज (Weather Update)

अभी भी बस्तर के करीब 4 जिलों में अगले 24 घंटे तक रुक -रुक कर वर्षा हो सकती है। हालांकि बीजापुर, सुकमा, दांतेवाड़ा जिले में भरी बारिश की चेतावनी जारी की गई है (red alert issued)। जबकि बस्तर में भी बारिश होने की बात कही जा रही है। बता दें कि इस वर्ष में ऐसा तीसरी बार हो रहा है की बाढ़ जैसे हालत बन गए है।

(Weather Update) मोदकपाल थाने के निकट स्थित छोटा पूल भी वर्षा के करना डूब चूका है। (National Highway submerged) जबकि नेशनल हाईवे 163 भी पानी से पूरी तरह भर गया है। जिसके चलते हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। पानी ज्यादा होने के कारण छोटे वाहनों को निकलने में मुस्किले आ रही है जबकि बड़े वाहन फिर भी निकल रहे है।

पदेडा और पोंजेर नाले उफान पर

अगर बीजापुर से गंगालूर मार्ग पर पड़ने वाले पदेडा और पोंजेर नाले की बात करें तो यह भी पुरे उफान पर चल रहे है। पोंजेर में (knee-deep water in CRPF camp) CRPF के जवानो का कैंप पानी में डूबने की स्थिति में है जिसके चलते वहां से सारा समान सुरक्षित जगह पर लेजाया जा रहा है। चेरपाल ओर गंगालूर के गांव टापू के समान दिख रहे है।

जबकि कोकड़ा में भी वर्षा के पानी से नाले का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे आस -पास के लोगो को खतरा है।  चिन्नाकवाली के पास एक ग्राम में करीब 50 मवेशी बेह गए है (53 cattle washed away in water) । पदेड़ा नाले में भी करीब 5 मवेशी पानी का बहाव तेज होने के कारण बेह गए है।  यह मवेशी नाले के पास ही बधे गए थे जिससे पानी बढ़ने से बेह गए।

जानें किन जिलों में बारिश जारी (Casual rain in Bastar) 

(Casual rain in Bastar) बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। इसमें दांतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, जगदलपुर, नारायणपुर में कई स्थानों पर वर्षा हो रही है। जबकि जगदलपुर की निचली बस्तियों में कुछ हिस्सों में पानी भर गया है । धर्मपुरा में भी पानी के कारण हालत खराब है। बीजापुर में तो बढ़ के आने की कगार पर है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 10 लाख के इनामी नक्सल ने किया सरेंडर, इनाम में दिए 10 हज़ार रुपये

यह भी पढ़ें : राज्यस्तरीय क्रिकेट के लिए 24 खिलाड़ियों का होगा चयन, 9 सितंबर को हुई प्रतियोगिता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox