India News (इंडिया न्यूज़), Nandkumar Sai joins Congress,रायपुर: पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कल बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। इसी कड़ी में आज नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्ता ली है।
नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद गरमाया सियासी पारा चढ़ गया। जिसके बाद कांग्रेस ने नंदकुमार साय को खुला ऑफर दिया। PCC चीफ कमलनाथ बोले- कांग्रेस के दरवाजे साय के लिए हमेशा खुले हैं । नंदकुमार साय के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने कहा, भाजपा ने लगातार आदिवासियों की उपेक्षा की है। विक्रम उसेंडी, विष्णुदेव साय जैसे आदिवासी नेताओं को हटा दिया गया। नंदकुमार जैसे आदिवासी नेतृत्वकर्ता को किनारे किया गया है, इसीलिए नंदकुमार साय ने ऐसा कदम उठाया है। वहीं TS ने कहा किसी व्यक्ति कि उपेक्षा होती है तो वो एक सीमा तक बर्दाशत कर पाता है।
भाजपा में कई दिनों से अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे साय की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य नेताओं से चर्चा हो चुकी है। साय के कांग्रेस में जाते ही उन्हें सत्ता में बड़ा पद दिया जाएगा। संकेत हैं कि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है।
साय को छत्तीसगढ़ में भाजपा की नींव रखने वाले नेताओं में से एक माना जाता है। पूर्व अध्यक्ष लखीराम अग्रवाल के साथ मिलकर उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा का संगठन खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है। साय छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। इसके अलावा 2003 में विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ मरवाही से चुनाव लड़ने की वजह से साय काफी चर्चा में आए थे।
ये भी पढ़े: Mann ki baat: प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ पर विपक्ष ने कसा तंज कहा- कांग्रेस करेगी ‘महंगाई पर बात’