India News (इंडिया न्यूज़), Namo Poshan: छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना की पहल की गई है। इस संबंध में बात करते हुए छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि अब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में लंच से पहले नाश्ता भी मिला करेगा।
नमो पोषण के बारे में बात करते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि ये योजना मोदी की गारंटी में शामिल है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत आगामी शिक्षा सत्र में नमो पोषण की शुरुआत होगी। जिसमें स्कूलों में मध्यान भोजन से पहले नाश्ता मिलेगा। वहीं इसके प्रथम चरण में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नमो पोषण मिलेगा।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के बारे में बताते हुए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक है। इसके तहत समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-CBSE: किसान प्रोटेस्ट के कारण बदली एग्जाम की तारीख? CBSE ने बताया सच्च
ये भी पढ़ें-Paytm Payment Bank: RBI ने Paytm पेमेंट बैंक को दी राहत, 15 मार्च तक ये…
ये भी पढ़ें- DSSSB TGT Recruitment 2024: सरकारी नौकरी अपने वालों के लिए सुनहरा मौका इन पदों…