India News CG ( इंडिया न्यूज ), अपराधी देसी कट्टा लेकर रायपुर में बेचने जा रहा था। लेकिन इसी दौरान पुलिस उसे रास्ते में ही पकड़ लेती है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। देसी कट्टा लेकर रायपुर में बेचने की फिराक़ में जा रहे युवक को सरगांव के पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तो वही उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। सरगांव की पुलिस टीम गुरुवार की रात मौके पर पेट्रोलिंग पर ही थी।
मोहभट्टा के पास जवानों ने नेशनल हाईवे पर बाइक पर सवार दो युवकों को देखा। जवानों को दोनों युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी फिर जवान उनसे पूछताछ करने लगे। फिर क्या था इसी बिच अँधेरे का फायदा उठाते हुए युवक का दूसरा साथी भागने लगा। तो वहीं जवानों ने उसके साथी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला की युवक का नाम नरेंद्र धुर्वे है जो जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला था।
अपराधी ने बताया कि वह रायपुर देसी कट्टा बेचने जा रहा था। और फिर इसी दौरान पुलिस की पकड़ में आ गया। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी है। तो वहीं युवक से मिली जानकारी के आधार पर उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।