होम / रीवा से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

रीवा से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

• LAST UPDATED : April 28, 2022

जबलपुर। रीवा से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन आज रीवा से शाम चार बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने सभी तैयारी कर ली है। खास बात यह है कि रीवा से मुंबई जाने वाली ट्रेन के पहले फेरे में ही 90 फीसदी सीटें फुल हो गई हैं।

वहीं मुंबई से रीवा आने वाली ट्रेन में भी सीटें 95 फीसदी भर गई है। इस रिस्पांस के बाद रेलवे भी ट्रेन चलाने को लेकर उत्साहित है। इस स्पेशल ट्रेन में 21 कोच लगाए गए हैं, जिसमें कुल 844 यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलेगी। जबलपुर रेल मंडल ने इस स्पेशल ट्रेन को हर गुरुवार को रीवा रेलवे स्टेशन से शाम चार बजे चलाया जाएगा। जो सतना, कटनी, जबलपुर होते हुए मंडल के नरसिंहपुर, गाडवारा, पिपरिया स्टेशन होते हुए मुंबई जाएगी।

रीवा से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

रीवा से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 10-10 फेरे में चलाने का निर्णय लिया है। इस समर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 10 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 66 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 192 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 576 बर्थ सहित कुल 844 बर्थ की सुविधा मिलेगी। वहीं 6 डिब्बे सामान्य श्रेणी अनारक्षित श्रेणी के भी इसमें जोड़े गए हैं। इनमें 21 कोच लगाए गए हैं।

 

ये है ट्रेन का समय

इस स्पेशल ट्रेन को गुरुवार को रीवा स्टेशन से शाम 4:00 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन सतना 4:55 बजे, मैहर 5:25 बजे, कटनी 6:15 बजे पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन रात 7:40 बजे पहुुंचेगी। इसके साथ ही नरसिंहपुर रात 8:48 बजे, गाडरवारा 9:18 बजे, पिपरिया 9:53 बजे, इटारसी 11:20 बजे आएगी।

यह ट्रेन हरदा रात 12:22 बजे, भुसावल सुबह 4:00 बजे होते हुए और दोपहर12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी । वहीं 29 अप्रैल से यह ट्रेन हर शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 5:00 बजे जबलपुर पहुुंचेगी। वही इस ट्रेन के रीवा पहुंचने का समय सुबह 8:55 बजे है।

Read More : मोबाइल गेम ने बेरोजगार को बनाया करोड़पति

Read More : Mesh Rashifal Today 28 April 2022 आज का मेष राशिफल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox