इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh :Mother gave Birth to a Child on the Banks of the River
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक महिला ने नदी किनारे एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आय है। महिला को दर्द होते ही परिजन महिला को अस्पताल ले जा रहे थे। भारी बारिश के कारण सड़के पानी से भारी हुई थी महिला को नदी के पास रेस्क्यू टीम के पास लेटा दिया। जिसके कुछ समय बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, माँ और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के गंगालूर तहसील के कमकानार गांव की रहने वाली गर्भवती महिला गर्भवती हालत में उसे नदी के उस पर अस्पताल में ले जाया जा रहा था। अचानक महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ी। किसी भी तरह कर परिवार वाले महिला को उफनती बेरुदी नदी तक लेकर पहुंचे थे। नदी का जल स्तर अधिक होने के कारण उसे पार करना बेहद मुश्किल था। ,परिवार वालो ने इसकी सूचना अस्पताल में दी। फिर CMHO व BMO ने नगर सेना और SDRF की टीम को रेस्क्यू करने कहा। इसे पहले बच्चे का जन्म हो गया था।
अस्पताल में सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम पहुंची तो उनके साथ मेडिकल स्टाफ भी साथ था। उन्होंने माँ और बच्चे की जांच की और दोनों को स्वस्थ बताया। रेस्क्यू टीम ने महिला और नवजात को मोके पर ही नदी पार के रेड्डी गांव के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर महिला और बच्चे का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी इस प्रकार के मामले आ चुके है। बहुत बाहर नदी के किनारे एक माँ ने बच्चे को जन्म दिए है। परन्तु अभी भी हालात ऐसे ही है। प्रशासन टीम ने सभी माँ और बच्चों को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने का काम करते है।
यह भी पढ़े : कोरबा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर,7 की मौत 12 घायल
यह भी पढ़े : उड़ान योजना: में शामिल नहीं होगा बिलासपुर एयरपोर्ट,जन संघर्ष समिति ने किया विरोध
यह भी पढ़े : BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज रायपुर में होगा स्वागत, चुनाव को लेकर करेंगे विशेष बैठक