इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : More Than 200 Guest Teachers in Chhattisgarh College
प्रदेश के 200 से अधिक प्रोफेस्सोर्स व स्किल्ड विशेषज्ञों राज्य के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाने का मौका। राज्य के किसी भी दूसरे विश्वविद्यालयों और कालेजों में जाकर पढ़ा सकेंगे। इन गेस्ट टीचर्स को प्रति पीरियड एक हजार रुपए दिया जायेगा। इसी के साथ 500 रुपए अलग से आने जाने के निर्धारित हुए है। यदि कॉलेज स्थानीय है,तो टीचर को 250 दिए जायेगे। इस कार्य के लिए यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने नई गाइड -लाइन जारी की है।
जानकारी के अनुसार,छत्तीसगढ़ के विवि के कुलपति भी इस नई योजना पर मिल कर काम कर रहे है। इस योजन के अनुसार विवि प्रदेश के गेस्ट टीचर्स को तीन साल के लिए रख सकेंगे। इस योजना में पीएचडी व नेट की अनिवार्यता से भी अधिक एक्सीलेंस को महत्व दिया गया है। इस व्यवस्था के अनुसार प्राध्यापक साल में 30 दिन शैक्षणिक कार्यों जैसे सेमिनार आदि के लिए छुट्टी ले सकता है।
More Than 200 Guest Teachers in Chhattisgarh College
इस नई व्यवस्था का यह लाभ भी है,किसी विवि या कालेज में कोई महिला प्रोफेसर प्रसूति या शिशु अवकाश पर है,उसके स्थान पर अन्य टीचर पढ़ाने आ सकता है। जिसके कारण शुरू हो रह स्लेबस भी पूरा होगा और छात्रों की पढ़ाई भी वंचित नहीं होगी। शिक्षा के अधिकार के अनुसार, प्रदेश के सभी छात्रों की किसी भी विषय में रूचि रखने पर और पढ़ाई की सुविधा देने की सुविधा की गई है।
इस नई व्यवस्था के अनुसार,कालेजों व विवि का खर्च कम होगा। इसी के साथ कॉलेज में खाली पड़े पदों पर गेस्ट टीचर पढ़ा सकेंगे। गेस्ट टीचर को क्लास के अंदर पढाये जाने वाले स्लेबस के अनुसार मानदेय देंगे। जबकि नियमित प्रोफेसर का वेतन ही करीब ढाई लाख रुपए महीना होता है। जीपीएफ और अन्य चीजों की झंझट से भी राहत मिलेगी। इस व्यवस्था में गेस्ट टीचर को मिलने वाले मानदेय को आयकर के दायरे में रखा गया है। कालेज-विवि मानदेय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे।
इंदिरा गांधी कृषि विवि में भी हमने तैयारी प्रारंभ कर दी है। यूजीसी की नई -गाइड लाइन पर अमल करने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक बुलाई जा रही है। जल्द ही इस पर काम होने लगेगा। नई व्यवस्था से बाजार आधारित एचआर डेवलप होगा। -प्रो. डॉ. गिरिश चंदेल, कुलपति आईजीकेवी।
यह भी पढ़े : रिश्वत लेता पकड़ा हार्टिकल्चर ऑफिसर, किसान से मांगी सब्सिडी की 50 प्रतिशत राशि
यह भी पढ़े : जल संसाधन विभाग के 50 सब इंजीनियर्स अफसरों का ट्रांसफर, लिस्ट जारी