इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: बिलसपुर के बेलगहना में एक स्कूल में गंदा पानी पीने से करीब 20 से भी ज्यादा बच्चे बीमार हो गए है। इनमें से 8 बच्चों से भी ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को बच्चों का पेट खराब होने से गांव में खलबली मच गई। जिसके चलते क्षेत्र के अफसरों को इसकी जानकारी दी गई। बच्चों को नजदीकी गांव के स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। लेकिन कुछ बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें रतनपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। । सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव के अनुसार अभी सभी बच्चों का स्वास्थ्य खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक गांव के पंडरीपान में एक सरकारी स्कूल है। यहां मुख्यता दो गावों के बच्चे पड़ने के लिए आते है। पहला सोनसाय और दूसरा दोमुहानी। इन बच्चों को 5 अगस्त दोपहर को जो खाना दिया गया, इसमें बासी दाल ही सभी को बर्ता दी गई। जिसके चलते सभी बच्चों का पेट खराब हो गया और करीब 23 बच्चों का स्यास्थ्य बिगड़ गया। जिससे सभी के पेट में जोरदार दर्द होने लग गया इनमें से कुछ बच्चों की हालत तो ज्यादा गंभीर हो गई थी।
सीमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार अभी फ़िलहाल बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है। इसके उपरांत दोषी को भी सजा दिलवाई जाएगी। अभी PHI के अधिकारी गांव में पानी का सैंपल लेने के लिए पहुंच गए है। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों का इलाज रतनपुर में करवाया जा रहा है। साथ ही उनके खाने की व्यवस्था भी की गई है।
कहा जा रहा है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। PHI की जांच के उपरांत भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि बच्चों के बीमार होने का कारण खराब खाना- पीना है या फिर कुछ ओर, कहा जा रहा है कि कुछ बच्चे खांसी का शिकार हुए और कुछ के पेट खराब जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी, स्केच समेत कई उपहार किए भेंट