होम / प्रदेश में गुम हुए मानसूनी बादल, कम बारिश के कारण खेत सूखे हालात गंभीर

प्रदेश में गुम हुए मानसूनी बादल, कम बारिश के कारण खेत सूखे हालात गंभीर

• LAST UPDATED : August 5, 2022

इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News :  बिलासपुर में कम बरसात के कारण हालात सूखाग्रस्त होने की स्थिति में है। प्रदेश में मानसून के दौरान अधिक बारिश नहीं हुई है।  जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव किसानो की फसलों पर पड़ा है। बारिश के चलते सिंचाई के लिए बनाए गए बांधों में पूरा पानी नहीं भर सका है। खूंटाघाट बांध में 83% और घोंघा जलाशय में 58.52 % ही भरा है। पिछले मानसून में ये दोनों बांध बारिश से खचाखच भर गए थे। पर्याप्त मात्रा में बारिश न होने से छोटे किसानों की फसलों के लिए पानी भी जमा नहीं हुआ है।

राजधानी में कम बारिश के कारण सूखे की स्थिति

Monsoon Clouds Lost in The State Field dry conditions severe due to less rain

Monsoon Clouds Lost in The State Field dry conditions severe due to less rainराज्य में मानसून देरी से आने के कारण रायपुर के क्षेत्रों में कम बरसात भी हुई। जिसकी वजह से जिले के सबसे बड़े खूंटाघाट बांध में अब  की बार पानी कम रहा है। पिछले साल हूई बारिश के मुकाबले अइकी बार सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है। खूंटाघाट बांध में कुल जलभराव क्षमता 192.32 मिलियन घन मीटर है, जबकि अभी 167.79 मिलियन घन मीटर ही पानी भरा है। पिछले साल यही बांध जून के महिने में ही भर गया था। इसी तरह घोंघा जलाशय में अभी 58.24% जलभराव हुआ है। अरपा भैंसाझार में भी 31% पानी भरा है।

कमिश्नर और कलेक्टर पहुंचे गांव

जानकारी के अनुसार, मानसून खूंटाघाट बांध के पानी से रतनपुर, सीपत और मस्तूरी क्षेत्र के 120 गांव के खेतों में सिंचाई की जाती है। जिले के लोगों ने कमिश्नर और कलेक्टर को इसकी शिकायत की थी। सूचना मिलते ही डॉ. संजय अलंग और कलेक्टर सौरभ कुमार ने मस्तूरी क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की और खेतों का दौरा किया। किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए मुआवजे की भी मांग की है।

Monsoon Clouds Lost in The State Field dry conditions severe due to less rain

उन्हाने कहा पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र में कृषि कार्य बंद पड़े हैं। जिसके कारण फसले सूख रही है। ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ने की मांग की। वहीं, कमिश्नर और कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों को कम वर्षा वाले क्षेत्रों का हर रोज दौरा कर किसानों को हरसंभव सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

कमिश्रनर से बोले विधायक- सिंचाई के लिए बांधों से पानी छोड़िए

जिले के सभी विधायकों ने कमिश्नर डॉ. संजय अलंग  के साथ बातचीत कर अपने अपने  क्षेत्र की समस्या को कमिश्नर का बताया और मद्द की अर्जी दी। कमिश्नर को मिली जानकारी के अनुसार गांव के सभी तालाबों, अल्प एवं खण्ड वर्षा से उत्पन्न हालात, फसलों की स्थिति एवं बांधों में जल-भराव पर कमिश्नर ने चर्चा की। कमिश्नर डॉ. अलंग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश देकर दौरा करने को कहां है।

उन्होंने ग्रामीणों और किसानों की मदद के लिए वैकल्पिक योजना भी तैयार करने को कहा है। वहीं बैठक में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, मस्तूरी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और मरवाही के विधायक डॉ.के.के ध्रुव ने अकाल की स्थिति से निपटने के लिए बांधों से तत्काल पानी छोड़ने की मांग की। इस पर कमिश्नर ने कलेक्टरों को जरूरत के हिसाब से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की चांदी से भरे 20 बैग के साथ 2 युवक पकड़े

यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox