India News(इंडिया न्यूज़), Modi Guarantee: बीजेपी ने इन चुनावों को बिना किसी चेहरे के साथ लड़ा था। पीएम मोदी की गारंटी के साथ 3 हिंदी बेल्ट वाले प्रदेशों में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ जीत भी हासिल की। छत्तीगढ़ में भी भारी बहुमत के साथ भाजपा ने 90 में से 54 सींटों पर जीत हासिल की। जिसके बाद भाजपा ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को CM बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है। बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण की। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी होगी। जिसके अंदर किसानों से धान 3,100 रुपये क्विंटल खरीदा जाएगा और महतारी वंदन योजना अंतर्गत सालाना 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर बात करते हुए कहा, सबका साथ, सबका विकास के साथ मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ की जनता से जो भी वादा हमने किया है, उसे पूरा करने की जवाबदारी हमारी है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष माताओं-बहनों को 12 हजार रुपए, किसानों के हित में 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा समेत हर वर्ग के हित में घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम और लालपुर में आयोजित समारोह में बाबा गुरु घासीदास को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि हमारे समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि जिस छत्तीसगढ़ में करीब 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है, वहां सबकी अपेक्षा थी कि आदिवासी मुख्यमंत्री बने। हमारे आदिवासी समाज की उम्मीद को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। आज पूरी दुनिया में हमारे देश का डंका बज रहा है, हमारे प्रधानमंत्री के कारण।
पीएम मोदी की आदिवासियों को आगे बढ़ाने वाली बात पर सीएम साय ने आगे कहा, देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद पर हमारे समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू विराजमान हैं। छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया। ताकि यहां के अनुसूचित जनजाति के लोगों का समुचित विकास हो सके। आर्थिक विकास हो सके। अनुसूचित जनजाति का सर्वांगीण विकास हो सके इसलिए उन्होंने भारत सरकार में पहली बार आदिम जाति कल्याण विभाग का गठन भी किया। आदिवासी समाज की सबसे ज्यादा चिंता मोदी जी की सरकार करती आ रही है।
भाजपा ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को CM बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है। बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने पुराने मुख्यमंत्री चेहरों को आगे न लाते हुए नए सीएम का चेहरा सामने लाई। पार्टी ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए अरुण साव और विजय शर्मा को चुना। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलीं।
ये भी पढ़ें-COVID: केरल में कोविड के नए वेरिएंट का आतंक शुरू, जानिए कितना खतरनाक है…
Chhattisgarh Politics: PM मोदी की गारंटी को लेकर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव; बोले-‘सब…
Chhattisgarh Politics: निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बने पूर्व सीएम रमन सिंह!