India News chhattisgarh(इंडिया न्यूज़), Coal scam: कोयला लेवी घोटाला मामले में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पता चला है कि देवेंद्र यादव ने अपराध की कमाई से 3 करोड़ रुपये लिए हैं. जांच रिपोर्ट में कवि कुमार विश्वास और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का भी जिक्र किया गया है।
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से हाई कोर्ट को यह भी बताया गया कि विधायक ने स्वीकार किया है कि वह सूर्यकांत तिवारी को पिछले 5 साल से जानते हैं। अप्रैल 2022 में खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रभारी होने के नाते उनकी सूर्यकांत तिवारी से फोन और व्हाट्सएप कॉल पर बात होती थी।
ईडी ने कहा कि व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि देवेंद्र यादव को सूर्यकांत तिवारी से 35 लाख रुपये मिले थे। यह भी खुलासा हुआ है कि उन्होंने सूर्यकांत से रामनवमी पर कुमार विश्वास के लिए कार्यक्रम आयोजित करने और 25 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा था।
ईडी ने कहा कि एक अन्य गिरफ्तार आरोपी निखिल चंद्राकर मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी का करीबी सहयोगी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि डायरी में डी यादव के नाम की प्रविष्टि का संबंध भिलाई के वर्तमान विधायक देवेन्द्र यादव से है। यह भी बताया गया है कि यह नकदी उन्हें पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के घर के पास नवाज नाम के एक व्यक्ति के माध्यम से सौंपी गई थी।