इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में गणेश उत्सव बढे ही धूम -धाम से मनाया जाता है। (Ganesh immersion) इन दिनों सड़कों पर पैर रखने की भी जगह नहीं होती। जिसके चलते रायपुर कलेक्टर और एसएसपी में प्रशासनिक व्यवस्था को संभालने के लिए बैठक हुई। बैठक में पुलिस के मुख्य अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अफसर शामिल हुए। जिसके चलते इस बात पर चर्चा हुई की गणेश उत्सव के दिनों में कानून व्यवस्था कैसे बनाई जाए। इसके लिए किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है। जिसके चलते इन दिनों के लिए कुछ खास नियम बनाए गए। राजधानी में यह नियमोँ का पालन करना पड़ेगा नहीं तो कार्यवाही भी हो सकती है।
(Ganesh immersion) इन नियमों में राजधानी के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि (Raipur Collector decided) रात को 10 बजे के बाद न तो कोई वाद्य यंत्र बजेंगे न ही कोई DJ बजाय जाएगा। इन दोनों ध्वनि करने वाली चीजों पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि अगर किसी भी स्थान पर इन नियमों के विरुद्ध शिकायत मिलती है तो इस पर कार्यवाही होगी। बता दें कि इसमें FIR दर्ज करने के साथ ही DJ भी जब्त करने की बात कही गई।
(DJ Ban in Raipur after 10 PM) इसके अलावा जब मूर्ति विसर्जन होगा तो उस समय किसी भी गाड़ी पर DJ नहीं बजाए जाएगें। जिसके चलते सभी समितियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। लेकिन अभी भी इस फैसले पर विवाद चल रहा है कि गणेश उत्सव में गणेश विसर्जन तो गाड़ी पर DJ बजते हुए ही करने के लिए जाते है।
इसी के बीच करीब 9 सितंबर को रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी आ रहे है। ऐसे में भाजपा रोड शो भी कर सकती है। जिसके कलेक्टर ने कहा कि कोई भी रोड शो या जलूस बिना अनुमति के नहीं किया जाएगा। इसके लिए अनुमति लेने के बड़े सब शांति से होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गणेश विसर्जन करीब 5 दिन तक भी चलता है लेकिन इसे 3 दिन में संपन्न करने कि बात कही गई।
हालांकि 11 तारीख को झांकी निकलेगी। जिसके चलते 12 सितंबर तक विसर्जन की बात कही गई है। अगर इन दिनों ट्रैफिक जाम होती है, तो पुलिस बाइक से आकर जाम खुलवा देगी। जिसके चलते 15 टीम तैयार की गई है। अगर कहीं भी जाम की स्थिति होती है तो उसे चंद मिंटो में खुलवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कबीरधाम में हुई समान्य से दुगनी वर्षा, मानसून जाने से 2 माह पहले कोटा पूरा
यह भी पढ़ें : कृषि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के 66 पदों पर भर्ती, जानें कब इंटरव्यू