इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अब निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की फीस मॅहगी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक फीस विनियामक कमेटी अब 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक फीस में वृद्धि कर सकती है। जिसके चलते MBBS करने वाले विद्यार्थिओं की जेब पर खर्च का भार बढ़ेगा। बता दें कि अगर इस फीस में केवल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है तो हर छात्र को पहले के मुकाबले करीब 60 हज़ार से भी ज्यादा पैसे देने पड़ेगें। इसी के अनुसार अगर एक छात्र यह कोर्स 4 साल में करता है तो उसे पुरानी फीस के अलावा 2.5 लाख से भी ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
जैसे की पहले बताया गया है कि अगर 10 प्रतिशत फीस में वृद्धि होत्ती है तो उसके लिए 4 साल में करीब 2.6 लाख रूपया ज्यादा देना पड़ेगा। इसी के चलते अगर 20 प्रतिशत की वृद्धि MBBS के छात्रों की फीस में की जाती है, तो उसके लिए 4 वर्ष के हिसाब से 5 लाख से भी ज्यादा राशि का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि कमेटी द्वारा 3 वर्ष पहले भी करीब 15 से 20 प्रतिशत तक फीस में बढ़ोतरी की गई थी। हलाकि अब भी फीस बढ़ने की बात सामने आई है, जिसके चलते दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही फीस बढ़ा दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक रिम्स कॉलेज की फीस करीब 6 लाख रुपये है, जबकि शंकराचार्य की फीस 6 लाख 40 हज़ार से भी अधिक है। जीरो ईयर से पहले की बात करें तो चंदूलाल में MBBS की फीस करीब 6 लाख 10 हज़ार से भी ज्यादा थी। जैसे की पहले भी बताया गया है कि अगर फीस में 10 प्रतिशत भी बढ़ोतरी की जाती है तो करीब 60 हज़ार से लेकर 65 हज़ार तक का खर्च बढ़ सकता है।
बता दें कि नियम के अनुसार हर 3 वर्ष बाद करीब 10 से 20 फीसदी फीस बढ़ाई जा सकती है। कमेटी कॉलेज में मिल रही सुविधाओं के आधार पर ही फीस में बढ़ोतरी करती है। प्रदेश में करीब 9 वर्ष पहले निजी मेडिकल कॉलेज खोले गए थे, उस समय निजी कॉलेज के अनुसार ही फीस रखी की गई थी।
जानकारी के अनुसार पछले करीब 10 साल से सरकारी कॉलेज की फीस में वृद्धि नहीं की गई, लेकिन निजी कॉलेज में हर 3 वर्ष के बाद फीस बढ़ा दी जाती है। प्रदेश में कुल 8 मेडिकल कॉलेज सरकारी है। जिनकी फीस करीब 50 हज़ार है। इसमें से 10 हज़ार हॉस्टल फीस और 40 हज़ार ट्यूशन फीस है। महासमुंद कॉलेज को भी हाल ही में मान्यता मिली है जिसके चलते इस कॉलेज में भी फीस कुछ इसी प्रकार ही रह सकती है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में एक महीने में आए 32 स्वाइन फ्लू के मरीज, दो नए केस की हुई पुष्टि