इंडिया न्यूज़, Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज सुबह एक एक्टिवा को आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही एक्टिवा जलकर रख हो चुकी थी। जानकरी के अनुसार यह एक्टिवा एक दिन पहले ही सेकेंड हैंड खरीदी गई थी।
युवक पहले ही दिन एक्टिवा पर बाहर गुमने के लिए निकला था कि किक मारने पर एक्टिवा ने आग पकड़ ली। यह मामला कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिश भी नाकाम रही क्योंकि आग की लपटे ज्याद तेज हो चुकी थी।
जानकरी के अनुसार सर्वमंगला रोड, का रहने वाला अनवर अपने दोस्त के साथ पुराने बस स्टेंड पर चाय पीने के लिए गया था। चाय पीने के बाद अनवर के दोस्त इमामुद्दीन एक्टिवा को स्टार्ट करने लगा, तभी अचानक से एक्टिवा ने आग पकड़ ली। आग भुझाने के लिए पानी तो एक दुकान से मिल गया। लेकिन आग कि लपटे तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके चलते एक्टिवा चंद सेकिंडों में ही जलकर रख हो गई। एक्टिवा के आस-पास लोगों की भीड़ इकठी हो गई।
जानकरी के अनुसार 25 जुलाई को ही अनवर ने यह एक्टिवा ट्रांसपोर्ट नगर की एक ऑटो डील की दुकान से खरीदा थी। जैसे की पहले भी बताया गया है कि अगले ही दिन वह इसपर गुमने के लिए निकले थे कि एक्टिवा की किक मरते ही एक्टिवा ने आग पकड़ ली। हालांकि पुलिस तो मौके पर पहुंच गई।
लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही एक्टिवा जल गई। पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिर क्यों एक्टिवा में आग लगी। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि कुछ तकनीकी कारण होने से ही एक्टिवा ने आग पकड़ ली थी। आग तेज होने के कारण पानी से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अनवर ने बताया कि यह एक्टिवा उसने 40,000 रुपये में खरीदी थी। जो एक दिन बाद ही उसने आग पकड़ ली।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की निशू ने लद्दाख में 20,500 फीट ऊंचा लहराया तिरंगा, मनाली के 9,075 फुट से की थी शुरुआत