India News(इंडिया न्यूज़), Maoists Arrested: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर से 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी 26 नबंवर को हुई आगजनी की घटना में शामिल थे।
दरअसल 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर से 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस काम को नक्सल विरोधी अभियान पर निकली संयुक्त टीम ने पूरा किया। डीआरजी बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230वीं बटालियन के जवानों की टीम ने हुर्रेपाल और बेचापाल में घेराबंदी देख नक्सली भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए सभी नक्सलियों को दबोच लिया। गिरफ्तार नक्सली बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों में ईनामी भी हैं। सभी को रिमांड में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। एसपी के मुताबिक कुछ नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित है।
पूछताछ में नक्सलियों ने मोती ओयाम, कारू कड़ती, छोटू हेमला, राजेश कड़ती, सोमारू ओयाम, सुनील माड़वी, माड़का लेकाम, आयतु उर्फ सुपा, कोया हेमला और बचलू मड़काम नाम बताया। उन्होंने 26 नवंबर को आगजनी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। बीजापुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट से जवानों और पुलिस वाहनों को निशाना बनाने के भी नक्सली आरोपी हैं। भांसी थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य और जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर भी शामिल हैं। बता दें कि, 26 नवंबर को दंतेवाड़ा जिले के भांसी इलाके में 14 वाहन जला दिए गए थे। जिसमें शामिल होने का आरोप जनमिलिशिया के डिप्टी कमांडर समेत जनमिलिशिया सदस्य पर है।
ये भी पढ़ें-COVID New Varient: भारत में पांव पसार रहा JN.1, 9 दिन में डबल हुए केस