Mann ki baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम का आत 100वां एपिसोड पूरा हो गया है। आज इस मौके पर भाजपा के कार्यक्रताओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय द्वारा 20 वार्डों में रैली निकाली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को जबरन मन की बात सुना रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी महंगाई पर बात करेगी।
महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने सिर पर सिलेंडर उठाकर इसका विरोध जताया है। इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने राशन, तेल, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों का भी विरोध किया है। इस रैली में सड़क पर उतरे नेताओं ने माला पहनकर और थाली बजाकर विरोध किया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री केवल अपने मन की बात कर रहें हैं। लेकिन जनता की मन की बातों को सुन नहीं रहें हैं।
केंन्द्र सरकार आम आदमी के जीवन में बढ़ती महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है। पूरे देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इस रैली को नुमान मंदिर से होते हुए कबीर चौक, विवेकानंद आश्रम से अग्रसेन चौक से, खमतराई बाजार, मुर्रा भट्टी चौक के रास्ते शीतला मंदिर कोटा पर निकाला गया है। इसके अलावा रायपुरा बाजार चौक और सरोना में भी रैली निकाली गई है।