India News (इंडिया न्यूज़), Mallikarjun Kharge: छत्तीसगढ़ चुनाव में अब केवल तीन महीने का समय बचा है। समय कम होने के साथ हीं नेताओं की हलचल तेज होती जा रही है। इसी क्रम में लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पिछले महीने बीजेपी के नेता लगातार दौरे पर लगे थें। अब कांग्रेस के नेता भी इस रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं।
बता दें कि बीते दो अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था। उस समय खड़गे ने उनका न्योता स्वीकार कर प्रदेश दौरे का आश्वासन दिया था। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने वादा पूरा करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी 13 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित होने वाली ‘भरोसे क सम्मेलन’ में शामिल होंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ में यह दूसरा दौरा होना है। इससे पहेल वे फरवरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ रायपुर आए थें। बता दें कि उस अधिवेशन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने चुनावी आगाज किया था। कहा जा रहा है कि अब लगातार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है। वहीं बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री भी रायपुर दौरे पर आ चुके हैं। प्रधानमंत्री का दूसरा दौरा 15 अगस्त को होने वाला है। दोनों पार्टियां अपनी ओर से इस विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत लगाने में लगे हैं।
Also Read: