India News,(इंडिया न्यूज़) Mallikarjun kharge: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारी कांग्रेस पार्टा द्वारा जोर शोर से की जा रही है। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया था। कहा जा रहा था कि इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे इस आयोजन में नजर नहीं आएं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गैर मौजूदगी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद मंत्रीमंडल विस्तार के कारण वो इस बैठक में नहीं आ पाएं हैं। साथ ही साथ इस बैठक में भरोसे के सम्मेलन पर भी बात किया गया। बताया गया कि इस सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त किसानों के खातों में दी जाएगी। वहीं उद्यानिकी महाविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास भी इस सम्मेलन के माध्यम से किया जाएगा।
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक की जीत से साबित हो चुका है कि बजरंगबली का साथ किसके साथ हैं। बजरंगबली अत्याचारियों और अन्याईयों के साथ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन और गरीबों को लाभ मिला है। वहीं केंद्र सरकार ने हर बार इन योजनाओं पर अड़ंगा लगाने का काम किया है। सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
Also Read: बगावती नेताओं को BJP ने मनाया, 25 नेताओं ने की घर वापसी