India News (इंडिया न्यूज़), Malkharoda: सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंचो को इन दिनों 15 वे वित्त के राशि को लेकर काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं। 15 वे वित्त के राशि में जिला से अनुमोदन जैसे समस्या है। जिसको लेकर सरपंच संघ द्वारा सक्ती जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बावजूद इसका समाधान नहीं हो पाया। जिसके कारण फिर सरपंच संघ द्वारा बैठक रखा गया। इसी के साथ उन्होने अपनी चार सूत्रीय मांगों को भी रखा है। जिनमे मुख्य मांगे 15 वे वित्त के राशि का अनुमोदन, कोरोनटाइन के राशि देने के लिए, गांव-गांव में बन रहे पानी टंकी में गड़बड़ी के साथ अन्य मांगों को लेकर आज मालखरौदा जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है और मांग पूरा न होने के स्थिति मे 21 जून से समस्त सरपंच जनपद कार्यालय मालखरौदा के सामने धरना पर बैठेंने की बात कही गयी है।
Also Read: तेज हवा में टूटे 66 विद्युत पोल, गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल