India News (इंडिया न्यूज़), Mahasamund: जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में आज महासमुंद जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कृषि उपज मंडी में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्ट्रांग रूम की साफ सफाई करने और नंबरिंग करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौसम को देखते हुवे शेड, लाइटिंग, रंग रोगन के साथ स्ट्रांग रूम में पानी से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देशि दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका सीएमओ सहित विभाग के कई प्रमुख मौजूद रहें। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने जिले के 13 थानों के थानेदार, 4 एसडीओपी और 4 चौंकी प्रभारियों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ सीमा से लगे अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी करने का आदेश दिया है।
साथ ही निगरानी सुदा बदमाश, वारंटियों की गिरफ्तारी, निजी लोगों द्वारा रखे गए आर्म्स की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही आर्म्स को थाने में जमा कराने का निर्देश दिया हैं। साथ ही उन्होंने लंबित प्रकरणों के जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि, जिले के महासमुंद, बसना, सरायपाली और खल्लारी विधानसभा के लिए 1079 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 8 लाख मतदाता इन मतदान केन्द्रो पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वर्तमान मे तीन बिन्दुओं पर काम चल रहा है। सबसे पहले मतदाता सूची मे नाम जोडने और काटने का काम चल रहा है, जो 4 अक्टूबर को फाइनल हो जायेगा। जिले के सभी चेक पोस्ट पर सघन जांच शुरु कर देने के साथ मतदान प्रशिक्षण की तैयारी का आदेश दिया है ।
Also Read: