India News (इंडिया न्यूज), Mahasamund: महासमुंद जिले के खल्लारी के ग्राम बी के बाहरा रामसागर पारा तालाब के उलट के पास कुछ लोगों के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की सूचना पर सायबर सेल एवं खल्लारी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को महुआ शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
पकड़े गए लोगों में लक्ष्मीचंद नागवंशी पिता मिलऊ नागवंशी उम्र 22 वर्ष बी के बाहरा एवं खेमराज मरकाम पिता कन्हैया लाल मरकाम उम्र 33 वर्ष बोईरगांव तथा बालाराम नागवंशी पिता बिसरू नागवंशी उम्र 26 वर्ष बी के बाहरा का रहने वाला है।
आरोपियों ने भारी मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे थे। मौके से पुलिस ने 5 लीटर के 40 प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई 530 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। जब्त शराब कीमत 1. 59 लाख रुपये बताई जा रही है साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के बहुत से उपकरण भी जब्त किए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
Also Read: छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, जांजगीर-चांपा जिले में मालगाड़ी के नौ खाली वैगन पटरी से उतरे