India News (इंडिया न्यूज़), Mahasamund: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल आज महासमुंद मेडिकल कॉलेज सह ज़िला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान गोयल ने अस्पताल रिकार्ड की जांच की और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ भी किया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के रिकार्ड में कुछ कमी पायी गई। जिसके बाद गोयल ने अस्पताल अधीक्षक को इन कमियों को दूर करने का आदेश दिया है।
बता दें कि इस दौरान गोयल ने दूर दराज से इलाज कराने अस्पताल (Mahasamund) पहुंचे मरीजों से इलाज, समस्या और परेशानी को लेकर चर्चा भी किया है। इस दौरान एक मरीज़ ने ओपीडी में मौजूद डाक्टर द्वारा थाइराइड की जांच बाहर से कराने लिखे जाने पर स्पेशल मॉनिटर गोयल से शिकायत भी किया । जिस पर एक्शन लेते हुए गोयल ने अस्पताल सुपरिटेंडेंट से थाइरॉइड जांच मशीन की जानकारी मांगी। जिसमें मशीन अभी इंस्टॉल नही होने की जानकारी दी गई। जिसपर गोयल ने मशीन जल्द इंस्टॉल करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल जिला अस्पताल के बाद सिटी कोतवाली, वृद्धा आश्रम, बाल संप्रेक्षण गृह, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी, बाल गृह, दत्तक ग्रहण एजेंसी का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, वो छह दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे आए हैं। वे पहले रायपुर फिर महासमुंद (Mahasamund) आए हैं। जिसके बाद उन्हें दुर्ग और राजनांदगांव जाना है। गोयल ने कहा कि, राष्ट्रीय मानवाधिकार का संकल्प है कि कही भी मानवधिकारों का हनन न हो। उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्राउंड जीरो पर देखा जाता है कि, केन्द्र और राज्य सरकार की स्कीम पॉलिसी एक्ट का पालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं।
Also Read: