India News CG ( इंडिया न्यूज ), Mahadev Satta App: ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप के संचालकों पर दुर्ग में कार्रवाई के बीच पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए एक आरोपी ने तीसरे माले से छलांग लगा मार दी। आरोपी को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद गुरुवार को इलाज के वक्त ही उसकी मौत हो गई। व्यक्ति का नाम सुजीत कुमार साव था और वह भिलाई का रहने वाला था।
भिलाई के कुछ युवक ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप चला रहे थे, इसकी जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को मिली जानकारी में बताया गया था कि सट्टे का ये पैनल हैदराबाद के तेलंगाना में चलाया जा रहा था। जिसके बाद तेलंगाना की टीम ने सोई ऐमू रेसीडेंसी गोली डोडी के एक मकान में छापेमारी की। गिरफ्तारी से बचने के लिए सुजीत साव ने तीसरे माले से बिना कुछ सोचे छलांग लगा दिया। जिसके बाद उसे गंभीर चोटें आई।
Also Read- Health Tips: पेट खराब होने पर भूल कर भी न खाएं ये चीजें, बढ़ा सकता है आपकी दिक्कत
हैदराबाद में ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप के विरुद्ध कार्रवाई के समय युवक भागने के लिए थर्ड फ्लोर से कूद गया। जिसको फौरन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस की छापेमारी में हिमांशु चौहान, अभिषेक वर्मा, अभिषेक वर्मा, बी चंदू के साथ एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। आरोपियों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक खाता, एटीएम सहित कई सामान बरामद किये गए हैं।
Also Read- Baloda Bazar violence पर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, कहा- “मामले की जांच CBI से कराई जाए”