Mahadev Betting App Case: Mahadev Betting App का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ईडी की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। जहां महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी पहले ही कई सिलेब्रिटी सहित अन्य लोगों को समन भेजा था। तो वहीं अब ईडी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी समन भेज सकती है। क्यों भूपेश बघेल का नाम इमसे जुड़ा । चलिए जानते है।
सट्टेबाजी के लिए कुख्यात ‘महादेव बेटिंग एप’ मामले में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, ED भूपेश बघेल को भी समन भेज सकती है।
बता दें कि आरोपी असीम दास को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। असीम ने कहना है कि उसे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को कैश ‘डिलीवर’ करने के लिए भेजा गया था। ED के सामने आरोपी ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम है। दास महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर के लिए भारत में एक कूरियर के रूप में कार्य करता था।
ED की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि आरोपी असीम दास के ठिकानों से करीब 5.39 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। बता दे कि असीम दास को नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बयान दिया है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।