इंडिया न्यूज, रायपुर:
इंडिया न्यूज मंच पर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी के सवाल का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि “अगर आप बेरोजगारी के आंकड़े को देखें तो सबसे कम बेरोजगारी हमारे छत्तीसगढ़ में ही है। रोजगार के सभी अवसर हम प्रदान कर रहे हैं। पिछली सरकार ने तो 15 साल में एक शिक्षक की भर्ती भी नहीं कर पाए। हमने आते ही असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की भर्ती की और शिक्षकों की भी भर्ती की है। पटवारी की भर्ती, जवानों की भर्ती हमने की है। हम कोई अग्निवीर नहीं बना रहे हैं।
अग्निवीर के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि सरकार तो वन रैंक वन पेंशन की बात कर रहे थे और अब तो नो रैंक नो पेंशन हो गया है। चार साल की सर्विस के बाद जब जवान शादी के कार्ड में लिखवाएगा भूतपूर्व सैनिक। मतलब शादी से पहले ही रिटायर्ड। हम राज्य के लोगों के बुढ़ापे के लिए पेंशन का इंतजाम कर रहे हैं और ये जवानी में भूतपूर्व कर रहे हैं। मौजूदा समय में ही एक्स सर्विसमैन में से 2 प्रतिशत को नौकरी दे पाए हैं तो अब कहा से 25 प्रतिशत दे पाएंगे। सेना में आरक्षण की जगह नहीं होनी चाहिए। लेकिन आज जाती प्रमाण पत्र क्यों माँगा जा रहा है। सेना में जवान कंधे से कन्धा मिलाकर काम करते हैं। लेकिन आपने अभी से ही जवान और अफसर के बीच खाई कड़ी कर दी। अफसर 30 साल तक नौकरी करेगा और जवान 4 साल में ही रिटायर्ड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : इंडिया न्यूज मंच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमा गढ़ रहा छत्तीसगढ़