India News CG (इंडिया न्यूज़), Loksabha Election Result: देश में सबसे बड़े चुनाव लोकसभा के नतीजे आ रहे हैं। बीजेपी के अगुवाई वाली एनडीए 295 सीटों के साथ मतदान करते नजर आ रही है। पिछले दो लोकसभा चुनाव नतीजों के तुलना में बीजेपी बहुमत की जादुई आंकड़े से पिछड़ती नजर आ रही है। एन फैक्टर से शुरू हुआ चुनाव, नतीजों ने भी एन फैक्टर कर दिया है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हुए तो इन नतीजों ने N फैक्टर भी दिया- नमो, नीतीश और नायडू। नमो यानी नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरी एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश मिलता दिख रहा है। ताजा रुझानों में एनडीए को 296 सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने का मौका चूकती दिख रही है।
अगर बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी को दो अन्य N- नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टियों के रुख पर निर्भर रहना होगा। नीतीश और नायडू के रुख से ही सरकार तय होगी। नीतीश के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) को 14 और नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को 16 सीटें मिलती दिख रही हैं। ये दोनों पार्टियां भी एनडीए में हैं।
Also Read- Chhattisgarh Vote Counting: 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे
ताजे आंकड़े के अनुसार एनडीए को 295 सीटें मिल सकती है। इन आंकड़ों में इन एन दोनों पार्टियों को मिल रही 30 सीटों को घटा दे तो एनडीए के पास 265 सीट मिलेगी, जो 272 बहुमत के जादुई आंकड़े से 7 कम है। नरेंद्र मोदी को सरकार में बने रहने के लिए इन दो इन पार्टियों पर निर्भर रहेगी। इन मौके की नजाकत को देखते हुए इंडिया ब्लॉक हरकत में आ गई है।
इस हालात को देखते हुए नरेंद्र मोदी ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से बात की है। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी सीएम हाउस पहुंचे। हालांकि उनकी सीएम की मुलाकात नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही दिल्ली आकर पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं।
अब सम्राट चौधरी से नीतीश की मुलाकात नहीं होने से राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इस कयासों के बीच आरजेडी ने दावा किया है की नीतीश कुमार बदले की राजनीति के पक्ष में नहीं है और वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि, जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेगी।
0Also Read- Anger Management: गुस्से पर नियंत्रण रखना बेहद ज़रूरी, इन 5 टिप्स से मैनेज करें अपना क्रोध